फिरोजाबाद। संस्कार भारती महिला साधिका समिति ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में होली के पारंपरिक गीत गाए गए और सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बुजुर्ग सदस्यों ने होली के त्योहार से जुड़ी परंपराओं और उसकी सांस्कृतिक महत्व की जानकारी साझा की।
महामंत्री बबिता गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व हमें बुराइयों को छोड़कर प्रेम और सद्भाव के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में स्वाति जैन, बबिता बंसल, भावना अग्रवाल, रश्मि, प्रतीभा, अनीता शर्मा, शिखा अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, जानकी देवी, प्रियंका, श्वेता और वंदना सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।