टूंडला। होली से पहले घर पहुंचने की जल्दबाजी में लोग ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना कर रहे हैं। भीड़ के चलते यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेनों के गेट पर लटककर यात्रा कर रहे हैं। रेलवे पुलिस यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए अंदर बैठने और गेट बंद रखने की सलाह दे रही है।
घर पहुंचने की होड़:
होली का पर्व परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मनाने की इच्छा से कई लोग पहले ही आरक्षण कराकर घर पहुंच चुके हैं। हालांकि, छोटी-मोटी नौकरियां और मजदूरी करने वाले लोग अब त्योहार से पहले घर जाने के लिए रवाना हो रहे हैं। भारी भीड़ के कारण ट्रेनों के डिब्बों में प्रवेश करना तक मुश्किल हो गया है।
भीड़ की गंभीर स्थिति:
ट्रेनों में शौचालय, दो डिब्बों के बीच का खाली स्थान, दरवाजों के हैंडल, और यहां तक कि पायदानों पर लटककर यात्री सफर कर रहे हैं। जनरल कोचों की हालत बेहद खराब है, जहां यात्री एक-दूसरे के ऊपर ठुंसे हुए हैं। जीआरपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि यात्रियों को अंदर चढ़ने के लिए रोजाना प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ट्रेन चलने के बाद यात्री खुद जोखिम उठाकर लटक जाते हैं।
आरक्षण फुल और लंबी वेटिंग:
सीआरएस समर्थलाल मीणा के अनुसार, लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों में 30 अप्रैल तक आरक्षण पूरी तरह फुल हैं। वेटिंग लिस्ट भी 100 से 150 तक पहुंच चुकी है।
होली विशेष ट्रेनें:
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई होली विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिली है। हालांकि, इन ट्रेनों के समय पर न चलने और जानकारी के अभाव में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अब भी भारी भीड़ बनी हुई है।