गली और घनी आबादी में अचानक लगने वाली आग के लिए अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि गेल गैस इंडिया द्वारा फिरोजाबाद में भी अब फायर बाइक लॉन्च कर दी है जो की घनी आबादी क्षेत्र में गलियों में जाकर आग को बुझाने का काम करेगी। जिसका शुभारंभ हो चुका है।
फायर ब्रिगेड से जल्दी पहुंचेगी मौके पर फायर बाइक आग पर पाएगी काबू।
फिरोजाबाद में कई बार आग की ऐसी घटना हुई है जहां गलियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई है जिससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो चुका है क्योंकि सकरी गलियों में फायर बिग्रेड से पहले पहुंचने के लिए अब फायर बाइक को लॉन्च कर दिया गया है।
कंपैक्ट अग्निसमन उपकरण और पानी की टंकी से बनाकर की गई है फायर बाइक लॉन्च।
गैल गैस कंपनी के महा प्रबंधक मनमोहन ने बताया कि इस फायर बाइक को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य है की आपातकालीन स्थितियों पर यह फायर बाइक तुरंत पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया करेगी,और इस फायर बाइक को कंपैक्ट अग्निशमन उपकरण और पानी की टंकी लगाकर बनाया गया है।