दरिंदगी की घटना थाना नारखी क्षेत्र के गांव की है जहां डेढ़ साल की बच्ची अपने घर के पास बैठी थी तभी उसी क्षेत्र का रहने वाला अंकुश नाम का युवक उसे बहला फुसला कर ले गया और चरी के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवक की मौके पर पड़कर ग्रामीणों ने की पिटाई,पुलिस को सौंपा।
दरंदगी करने वाला युवक बच्ची को उसके घर से 200 मीटर दूरी पर ही ले गया था जहां उसने बच्ची के साथ यह दरिंदगी की।लेकिन बच्ची के रोने की आवाज से वहां ग्रामीण पहुंच गए और मौके पर पड़कर आरोपी की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
आगरा अस्पताल में चल रहा है बच्ची का इलाज।
दुष्कर्म के बाद डेढ़ साल की बच्ची की स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुई है उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे आगरा रेफर किया गया है जहां उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है वही बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
आरोपी अंकुश के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
थाना नारखी पुलिस ने इसमें गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद विभिन्न धाराओं में आरोपी अंकुश के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।