शिकोहाबाद। वंशीनगर में दंपती पर हुए हमले के आरोपियों की तलाश में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। थाना पुलिस ने अब संदिग्धों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
वंशीनगर में डीपीआरओ के सेवानिवृत्त चालक मुन्नालाल और उनकी पत्नी मिथलेश देवी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था। इस घटना में मुन्नालाल की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी अभी भी कोमा में हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने फिरोजाबाद के साथ ही गैर जनपदों में भी दबिश बढ़ा दी है।
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करते हुए संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगालनी शुरू की है। इसके साथ ही मृतक और उनके परिजनों से जुड़े सभी परिचितों को संदेह के घेरे में लेकर पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच तेजी से जारी है और आरोपियों की पहचान के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।