श्रीजी के आंगन में लड्डू होली का अनोखा उत्सव: गुलाल के बादलों और लड्डुओं की मिठास से गूंज उठा राधे-राधे
बरसाना। श्रीजी मंदिर के आंगन में शुक्रवार को लड्डू होली का दिव्य आयोजन हुआ, जहां हर ओर गुलाल के उड़ते बादल और लड्डुओं की मिठास ने माहौल को अद्भुत बना दिया। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। श्रीजी के आंगन में पांडा समुदाय का भाव-विह्वल नृत्य और राधे-राधे के जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति से भर गया।
लड्डू होली का विशेष आयोजन
श्रीजी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने लगा। शाम 5 बजे जब लड्डू होली शुरू हुई, तो मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। लाडलीजी ने शीशमहल से भक्तों पर लड्डुओं की बरसात की। भक्त इन प्रसाद स्वरूप लड्डुओं को पाने के लिए लालायित दिखे। छोटे-बड़े, अमीर-गरीब, ऊंच-नीच का भेद मिटाकर सभी ने समान भाव से लड्डुओं को लूटा।
गुलाल और लड्डुओं से सजी होली
सवा घंटे तक चले इस आयोजन में टनों लड्डू लुटाए गए। श्रीजी का आंगन गुलाल की बरसात से लाल हो गया। श्रद्धालु अबीर-गुलाल में सराबोर होकर नाचते-गाते दिखाई दिए। हर ओर राधे-राधे के जयघोष और भक्ति का अद्भुत दृश्य था।
देश-विदेश से उमड़े श्रद्धालु
इस अनोखी लड्डू होली का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु बरसाना पहुंचे। भरतपुर से आई भावना ने कहा, “जैसा हमने लड्डू होली के बारे में सुना था, यहां उससे भी अधिक रस देखने को मिला।”
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लड्डू होली के दौरान मंदिर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पूरे आयोजन के दौरान मौजूद रहे, जिससे श्रद्धालु उत्सव का आनंद शांति और भक्ति के साथ ले सके।