Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरमजान के पहले जुमा पर देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी गईं

रमजान के पहले जुमा पर देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी गईं

फिरोजाबाद: रमजान के पहले जुमा पर नमाज अदा, अमन-चैन और तरक्की की दुआ

फिरोजाबाद। रमजान के पाक महीने के पहले जुमा की नमाज शहर की प्रमुख मस्जिदों में पूरे श्रद्धा और समर्पण के साथ अदा की गई। सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद सहित शाही मस्जिद, मस्जिद मेवा फरोशां, नाला वाली मस्जिद और आगा शाही मस्जिद में रोजेदारों ने अल्लाह से मुल्क की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी।

रोजेदारों ने नमाज अदा करने की तैयारी पहले से कर रखी थी। जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शमशी, शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ साहब, मस्जिद मेवा फरोशां में मौलाना शफी अहमद कासमी, मस्जिद आगा शाह में मौलाना फारुख और मस्जिद शेख लतीफ में मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी ने नमाज का नेतृत्व किया। दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुई नमाज का क्रम 2:45 बजे तक जारी रहा।

महिलाओं ने घर पर अदा की नमाज
महिला और युवतियों ने घरों पर ही जुमा की नमाज अदा की। नमाज के बाद कई महिलाएं बाजार में खरीदारी करती नजर आईं।

शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

रोजा खोला गया शाम को इफ्तार के साथ
शाम 6:24 बजे रोजेदारों ने इफ्तार के साथ अपना रोजा खोला। इस दौरान करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां और जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी भी उपस्थित रहे। रमजान के इस पहले जुमा ने शहर में भाईचारे और समर्पण का माहौल बना दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments