Wednesday, June 25, 2025
Homeसमाचार7 मई को तेज सायरन सुनें तो घबराएं नहीं, बल्कि ये करें

7 मई को तेज सायरन सुनें तो घबराएं नहीं, बल्कि ये करें

डरना मत जब 7 मई को बजे युद्ध वाला सायरन, कैसा होता है, क‍ितनी दूर तक आवाज करता है, यह यहाँ जानने की कोसिस करते हैं ।

7 मई को तेज सायरन सुनें तो घबराएं नहीं, यह मॉक ड्रिल है.

7 मई को मॉक ड्रिल के तहत युद्ध का सायरन बज सकता है.
यह सायरन प्रशासनिक भवनों, पुलिस मुख्यालय, फायर स्टेशन पर लगाए जाते हैं. सायरन की आवाज 2-5 किलोमीटर तक सुनाई दे सकती है.

अगर 7 मई को अचानक कोई तेज और डरावनी सायरन की आवाज सुनें तो घबराएं नहीं. यह कोई आपात स्थिति नहीं, बल्कि एक मॉक ड्रिल यानी युद्ध जैसी स्थिति की तैयारी का अभ्यास है. इस दौरान एक ‘जंग वाला सायरन’ बजेगा, ताकि लोगों को बताया जा सके कि युद्ध या हवाई हमले जैसी स्थिति में क्या करना होता है?

1971 की जंग के बाद यह पहली बार है क‍ि भारत सरकार ने ऐसा मॉक ड्रिल करने का आदेश द‍िया है.

ऐसे में आपके ल‍िए यह जानना जरूरी है क‍ि ये सायरन आखिर होता क्या है? कहां लगाए जाते हैं? इनकी आवाज कैसी होती है? कितनी दूरी तक सुनाई देती है? और जब ये बजता है तो लोगों को क्या करना चाहिए?
यहां आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

जंग वाला सायरन कहां लगाया जाता है?

ये सायरन आमतौर पर प्रशासनिक भवनों, पुलिस मुख्यालय, फायर स्टेशन, सैन्य ठिकानों और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऊंचाई पर लगाए जाते हैं. इनका मकसद कि सायरन की आवाज ज्‍यादा से ज्‍यादा दूर तक पहुचाना होता है. दिल्ली-नोएडा जैसे बड़े शहरों में इन्हें खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में लगाया जा सकता है. देश के हर शहर में इसे लगाया जा सकता है.

युद्ध वाला सायरन होता कैसा है?

’जंग वाला सायरन’ दरअसल एक तेज आवाज वाला वॉर्निंग सिस्टम होता है. यह युद्ध, एयर स्‍ट्राइक या आपदा जैसी आपात स्थिति की सूचना देता है. इसकी आवाज में एक लगातार ऊंचा-नीचा होता हुआ कंपन होता है, जिससे यह आम हॉर्न या एंबुलेंस की आवाज से बिल्कुल अलग पहचाना जा सके ।

इसकी आवाज कैसी होती है, और कितनी दूर तक जाती है?

जंग वाले सायरन की आवाज बेहद तेज होती है. आमतौर पर यह 2-5 किलोमीटर की रेंज तक सुनाई दे सकती है. आवाज में एक साइक्‍ल‍िक पैटर्न होता है. यानी यह धीरे-धीरे तेज होती है, फिर घटती है और ये क्रम कुछ मिनटों तक चलता है. एंबुलेंस का सायरन जहां 110-120 डेस‍िबल की आवाज करता है, वहीं जंग वाला सायरन 120-140 डेस‍िबल की आवाज करता है.

भारत में पहले कब बजा था ‘जंग वाला सायरन’?

भारत में जंग वाले सायरन का उपयोग 1962 के चीन युद्ध, 1965 और 1971 के भारत-पाक‍िस्‍तान जंग के दौरान किया गया था. उस समय ये सायरन विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अमृतसर जैसे शहरों में लगाए गए थे. इसके अलावा कारगिल युद्ध के दौरान बॉर्डर से लगे इलाकों में इनका उपयोग क‍िया गया था.

जब सायरन बजे तो क्या करें?

सायरन बजने का मतलब है कि लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हों. लेकिन मॉक ड्रिल के दौरान आप पैन‍िक न हों. सिर्फ खुले इलाकों से हट जाएं. घरों या सुरक्षित इमारतों के अंदर जाएं. टीवी, रेडियो और सरकारी अलर्ट्स पर ध्यान दें. अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

कितनी देर में जगह खाली करनी होती है?

असली युद्ध जैसे हालात में पहले सायरन से लेकर 5 से 10 मिनट के अंदर सुरक्षित स्थान तक पहुंचना होता है. यही कारण है कि मॉक ड्रिल की मदद से लोगों को सिखाया जाता है कि कैसे जल्दी और शांतिपूर्वक बाहर निकलें.

RELATED ARTICLES

Video News

Video thumbnail
Firozabad : मोबाइल पर गेम खेलना तीन युवकों को पड़ा भारी तीनों की हुई मौत। | KIA NEWS #kianews
04:36
Video thumbnail
मुठभेड़ के बाद लिफ्ट गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार, कई जिलों में थे सक्रिय | #kianews #shorts
00:57
Video thumbnail
फिरोजाबाद: मुठभेड़ के बाद लिफ्ट गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार | KIA NEWS #kianews
03:01
Video thumbnail
ससुराल में हुई युवती की हत्या, शव को सीवरेज गड्ढे में दबाया, दो माह बाद हुआ खुलासा |
10:32
Video thumbnail
FIROZABAD : 8 वर्षीय मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या,
03:43
Video thumbnail
समस्या को लेकर पार्षद जी रोते रहे अधिकारी हंसते रहे | KIA NEWS #kianews #shots
00:48
Video thumbnail
फ़िरोज़ाबाद : पार्षदों को रोना पड़ रहा है अधिकारियों के सामने आखिर क्यों नहीं सुन रहे अधिकारी |
02:48
Video thumbnail
फिरोजाबाद में नशे का खुला बाजार! थाना उत्तर क्षेत्र में गांजे की खुलेआम बिक्री, #kianews
02:32
Video thumbnail
कासगंज में बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, दो पक्षों में जमकर पथराव | KIA NEWS #kianews
00:51
Video thumbnail
रुद्रप्रयाग में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित | #shots #kianews
00:38

Most Popular