सिरसागंज: तीज मेले में प्रांजल दहिया और अजय हुड्डा बिखेरेंगे सुरों का जादू
फिरोजाबाद: सिरसागंज में हर साल परंपरागत तरीके से आयोजित होने वाले तीज मेले में इस बार देश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनेगी। पर्यटन और संस्कृति विभाग ने मेले को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस बार मेले में प्रदेश की लोक नाट्य कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
तीज मेले की परंपरा और खासियत
सिरसागंज क्षेत्र में होली के बाद तीज मेले का आयोजन दशकों से होता आ रहा है। यह मेला सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि एटा, मैनपुरी, इटावा और आगरा जैसे आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है।
इस साल 21 से 23 मार्च तक प्रस्तावित रामायण तीज मेले का आयोजन खास रहेगा। मेले में हरियाणवी लोक गायिका प्रांजल दहिया और लोकप्रिय कलाकार अजय हुड्डा अपनी प्रस्तुति देंगे। दोनों कलाकारों के कार्यक्रमों की पुष्टि हो चुकी है।
लोक नाट्य कला की प्रस्तुति
मेले के दौरान 22 मार्च को प्रदेश की लोक नाट्य कला से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन प्रदेश सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के निर्देशन में तैयार की गई योजना का हिस्सा है।
इस बार तीज मेला न केवल मनोरंजन का केंद्र होगा, बल्कि लोक संस्कृति को बढ़ावा देने और लोगों को परंपरागत कला से जोड़ने का माध्यम भी बनेगा।