Friday, March 21, 2025
spot_img
Homeक्राइमफिरोजाबाद में युवकों ने दरोगा पर किया हमला, वर्दी फाड़ी और गला...

फिरोजाबाद में युवकों ने दरोगा पर किया हमला, वर्दी फाड़ी और गला दबाया; जानें क्या था विवाद

फिरोजाबाद: थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में गश्त पर निकले एक दरोगा के साथ युवकों ने बीच सड़क पर मारपीट की। घटना तब हुई जब दरोगा ने सड़क पर खड़े ट्रैक्टर को हटाने की बात कही। इस पर एक युवक ने विवाद शुरू कर दिया और अपने साथियों को बुलाकर दरोगा पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दरोगा की वर्दी फाड़ दी और गला दबाने की कोशिश की।

क्या है मामला?

बसई मोहम्मदपुर थाने में तैनात दरोगा सोनू कुमार 4 मार्च को रात करीब 11:30 बजे थाने से चौकी चंद्रवार जा रहे थे। रास्ते में नई तौर से आगे नाले के पास सड़क के बीच एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था।

जब दरोगा ने पास खड़े दो युवकों से ट्रैक्टर हटाने को कहा, तो उनमें से एक ने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा, “तू वर्दी का रौब दिखा रहा है। हमने एक दरोगा को चौकी से हटवाया है, तेरा भी बिस्तर लिपटवा देंगे।”

चालान की बात पर बिगड़ा विवाद

दरोगा ने जब चालान की बात कही तो युवक ने फोन कर एक और व्यक्ति को बुला लिया। तीनों ने मिलकर दरोगा से गाली-गलौज की और उसे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने जान से मारने की नीयत से दरोगा का गला दबाने की कोशिश की, जिससे दरोगा का दम घुटने लगा। किसी तरह दरोगा ने खुद को छुड़ाया।

युवकों ने इस दौरान दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी। दरोगा ने तुरंत थाने से फोर्स बुलवाई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

किनके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट?

पीड़ित दरोगा की शिकायत पर नगला बिना गांव निवासी हरिओम, संजय, और नई तौर निवासी प्रमोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह घटना पुलिस कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है और इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments