Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeसमाचारमानसिक रूप से बीमार महिला ने आत्महत्या की

मानसिक रूप से बीमार महिला ने आत्महत्या की

फिरोजाबाद: थाना रसूलपुर क्षेत्र में मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

इदल नगर निवासी 45 वर्षीय शकुंतला देवी लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं और उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उन्होंने कमरे में खुद को बंद कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि महिला के मायके वाले, जो इटावा के भरथना से आए थे, ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शकुंतला देवी इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थीं। परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments