Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeसमाचारचार शिक्षकों को तलाश रही है दो जिलों की पुलिस आखिर क्यों

चार शिक्षकों को तलाश रही है दो जिलों की पुलिस आखिर क्यों

 

फिरोजाबाद पुलिस और अमेठी की पुलिस फर्जी चार शिक्षक कौशलेंद्र यादव,अनुज कुमार,भारतेंदु और सत्येंद्र  की तलाश कर रही है यह चारों शातिर नटवर लाल फर्जी प्रमाण पत्र पर अभी तक अमेठी में शिक्षक के पद पर नौकरी कर रहे थे और काफी अच्छी रकम कमाने के बाद फरार हो गए लेकिन अब अमेठी पुलिस ने इनके फोटो जारी कर दिए है जिससे यह जल्दी पकड़े जाए।

फर्जी शिक्षको की तलाश में जुट गई है फिरोजाबाद पुलिस।

फिरोजाबाद के रहने वाले हैं इस चारो शिक्षको को अमेठी पुलिस तलाश कर रही है और उन्होंने  फिरोजाबाद पुलिस को सूचना दी की फिरोजाबाद के रहने वाले चार शिक्षकों ने वहां फर्जी  प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी लगा ली और तनख्वाह से अच्छा खासा वेतन भी पा लिया अब वह वेतन लेकर रफू चक्कर हो गए हैं इसको लेकर फिरोजाबाद पुलिस ने भी इनकी गिरफ्तारी के लिए कमर कस ली है और चारों फर्जी शिक्षकों की फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर दी है।

चारों शिक्षकों को क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है तलाश।

अमेठी जिले के गौरीगंज क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी निरीक्षक बी आर पांडे के मुताबिक यह चारों शिक्षक बड़े ही नटवरलाल है और उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्रों पर शिक्षक की नौकरी अमेठी में प्राप्त की,लेकिन जब या जानकारी मिली यह फर्जी  है इसका खुलासा हुआ लेकिन तब तक यह काफी वेतन पाने के बाद अच्छा खासा रुपए कमा कर के अमेठी छोड़कर जा चुके थे अब पुलिस इनके फोटो के आधार पर इनकी तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments