फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव गढ़ी तिवारी निवासी युवक कोमल की माली पट्टी गांव के रहने वाले दो भाई सुल्तान और मुलायम ने 20 जुलाई को उसका अपहरण लिया था और परिवार वालों को धमकी दी थी कि वह कोमल के बड़े भाई नेत्रपाल और उसकी पत्नी सुमन को बदले में लेकर आए और रूपों की भी मांग की थी।
दरअसल सुल्तान का विवाह सुमन से हुआ था लेकिन उसके प्रेम प्रसंग नेत्रपाल के साथ हो गए और वह नेत्रपाल के साथ सुल्तान को छोड़कर भाग गई।उससे बदला लेने के लिए बदमाश सुल्तान और उसके भाई मुलायम उर्फ मूल्ला ने नेत्रपाल के भाई कोमल का अपहरण कर लिया और नेत्रपाल के परिवार वालो के पास फोन किया कि उन्हें कोमल जिंदा चाहिए तो वह उसकी पत्नी सुमन और खुद नेत्रपाल को उसके पास भेज दे।
वही अपहरण को लेकर नेत्रपाल और उसके परिवार वालों ने थाना बसई मोहम्दपुर में देर रात 20 जुलाई को यह मुकदमा दर्ज कराया कि उसके भाई का अपहरण हो गया है अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी सौरभ दीक्षित ने इसमें 6 थानों की टीमों को गठित किया और इसके साथ-साथ एस.ओ.जी जी की टीम और सर्विलांस की टीम भी इस पर काम करने लग गई और आज पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बदमाश मुलायम और उसका भाई सुल्तान चंदवार कस्बे के जंगलों मे कोमल को लेकर छुपे हुए है
पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों भाइयों से कहा कि तुम आत्म समर्पण कर दो लेकिन सुल्तान और उसके भाई ने पुलिस पर फायर कर दिया बदले में पुलिस ने अपने बचाव में फायर किया और दोनों भाइयों के पैरों में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने सकुशल अपरण हुए कोमल को बरामद कर लिया है और अपहरणकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।