Monday, September 16, 2024
spot_img
Homeसमाचारपुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मे वांछित चल रहे एक परीक्षार्थी और एक...

पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मे वांछित चल रहे एक परीक्षार्थी और एक सॉल्वर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अगली तारीख 23 24,25 अगस्त और 30,31 अगस्त है उस दिन पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा की तारीख निर्धारित की गई है इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो उसको लेकर अब फिरोजाबाद पुलिस की निगाहें बहुत तेज बनी हुई है पुलिस अभी से ही वांछित अपराधियों पर हैं जो अपनी जगह दूसरों को परीक्षा करने के लिए भेजते हैं और जो सॉल्वर हैं उन पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है

6 महीने से वांछित चल रहे थे परीक्षार्थी और उसक साथी।

फिरोजाबाद जिले की थाना शिकोहाबाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें पिछली कांस्टेबल परीक्षा में परीक्षार्थी रहे सिंटू यादव और एक सॉल्वर रजनेश यादव को गिरफ्तार किया है सिंटू यादव की बात की जाए तो यह पिछली कांस्टेबल की परीक्षा में परीक्षार्थी था लेकिन इसने किसी और को अपनी जगह परीक्षा देने के लिए भेज दिया वह सॉल्वर उस समय पकड़ा गया था लेकिन सिंटू यादव फरार था पुलिस ने आज सिंटू यादव और उसके साथी रजनेश यादव को भी गिरफ्तार किया है रजनेश यादव दूसरे परीक्षार्थियों की जगह सॉल्वर को परीक्षा देने के लिए भेजता है और खुद भी दूसरे की जगह परीक्षा देने जाता है।

जे.एस यूनिवर्सिटी के केंद्र व्यवस्थापक ने लिखवाया था मुकदमा।

पिछली कांस्टेबल परीक्षा में जब जे.एस यूनिवर्सिटी में परीक्षा थी तब सिंटू यादव की जगह दूसरे सॉल्वर को भेजा गया जब उसके फिंगर प्रिंट और कई डॉक्यूमेंट को चेक किया गया लेकिन वह सही नहीं निकला तो उसको लेकर जे.एस यूनिवर्सिटी के केंद्र व्यवस्थापक डॉ संजीव कुमार यादव को उस फर्जी परीक्षार्थी पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुलाया और उसकी गिरफ्तारी की तब जाकर उसने बताया कि वह परीक्षार्थी सिंटू यादव की जगह परीक्षा दे रहा है तब सिंटू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

एस.एस.पी सौरभ दीक्षित के आदेश पर की गई गिरफ्तारी।

अगस्त महीने में फिर से होने वाली कांस्टेबल परीक्षा को देखते हुए एस.एस.पी सौरभ दीक्षित के सख्त आदेश है कि कोई भी सॉल्वर या कोई फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठे इसलिए वांछित अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है उसी के चलते थाना शिकोहाबाद पुलिस के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ फरार चल रहे परीक्षार्थी सिंटू यादव और सॉल्वर को परीक्षा में भेजने वाला और खुद सॉल्वर के रूप में काम करने वाले रजनेश यादव को गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments