फिरोजाबाद – गढ़ी तिवारी से रामदासपुरा तक नौ किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क की स्थिति जल्द ही सुधरेगी। स्टेट टेक्निकल कमेटी ने इस मार्ग के नवीनीकरण को मंजूरी दे दी है। करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे क्षेत्र के 100 से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही आगरा और भिंड की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी।
सड़क नवीनीकरण का दायरा
गढ़ी तिवारी से रामदासपुरा होते हुए उस्मानपुर और फतेहाबाद के रास्ते अन्य जिलों और राज्यों तक जाने वाले इस मार्ग को आधुनिक बनाने की योजना है। पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के प्रस्ताव को स्टेट टेक्निकल कमेटी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। अब राज्य सरकार से लगभग 60 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी के लिए भेजी गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव को इसी सप्ताह स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
सुगम होगा आगरा से भिंड और मुरैना तक का सफर
गढ़ी तिवारी से रामदासपुरा तक की सड़क का नवीनीकरण होने से जिला मुख्यालय से सीधे आगरा जनपद और मध्य प्रदेश के भिंड व मुरैना तक पहुंचना आसान होगा। लंबे समय से इस मार्ग के सुधार के प्रयास चल रहे थे, और अब नवीनीकरण को मंजूरी मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
दो लेन सड़क पर हरियाली और स्ट्रीट लाइट की सुविधा
नवीनीकरण के तहत सड़क को दो लेन का बनाया जाएगा, जिसकी चौड़ाई लगभग सात मीटर होगी। सड़क पर डिवाइडर बनाए जाएंगे और डिवाइडरों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसके साथ ही हरियाली बढ़ाने के लिए डिवाइडर और साइड पटरी पर पौधारोपण किया जाएगा।
प्रशासन की मंजूरी का इंतजार
पीडब्ल्यूडी ने 60 करोड़ रुपये की मांग शासन को भेज दी है। अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना को जल्द ही अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है। नवीनीकरण कार्य पूरा होने के बाद यह सड़क क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगी और स्थानीय लोगों के लिए सफर को सुगम बनाएगी।