फिरोजाबाद: परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों को इस बार नई किताबों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अप्रैल में नया शैक्षिक सत्र शुरू होते ही पहले दिन से छात्रों को पुस्तकें वितरित कर दी जाएंगी। जिले को 3 लाख से अधिक किताबें पहले ही प्राप्त हो चुकी हैं।
सभी छात्रों के लिए निशुल्क किताबें उपलब्ध
बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय ने जानकारी दी कि जिले में कुल 1,827 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसके अलावा बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायता प्राप्त और अन्य विद्यालय भी हैं। इनमें करीब 1.42 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं, जिन्हें निशुल्क किताबें दी जाती हैं।
समय पर वितरण की तैयारी
प्रवेश प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। शिक्षा सत्र की पढ़ाई में किसी प्रकार की देरी न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए समय पर किताबें उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। जिले को अब तक 3 लाख से अधिक किताबें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है।
स्कूलों तक किताबें पहुंचाने की प्रक्रिया
सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किताबों को बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) तक पहुंचाया जाएगा। वहां से इन्हें सभी स्कूलों में भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि नए सत्र की शुरुआत से ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए आवश्यक सभी सामग्री उपलब्ध हो।
इस सुव्यवस्थित योजना से जिले के बच्चों को समय पर किताबें मिलने की उम्मीद है, जिससे उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए।