सूरत (गुजरात) की 47 वर्षीय महिला ने अपने से आधी उम्र के 22 वर्षीय युवक के प्रेम में अपने घर और परिवार को छोड़ दिया। यह महिला अछनेरा क्षेत्र के युवक के साथ उसके घर पर रह रही है। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की, लेकिन महिला ने अपनी मर्जी से युवक के साथ रहने की बात कही और अपने बच्चों को पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे युवक के साथ जाने की इजाजत दे दी।
महिला, शमसाबाद के एक गांव की रहने वाली है और हाल ही में सूरत में रह रही थी। सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती अछनेरा क्षेत्र के युवक से हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। 28 फरवरी को महिला ने युवक के साथ रहने का फैसला किया और उसके गांव अछनेरा पहुंच गई।
महिला के बेटे ने बताया कि परिवार में माता-पिता, दो भाई, एक बहन हैं, और बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। मां 28 फरवरी से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सूरत के थाना कीम में दर्ज कराई गई। बाद में पता चला कि वह अछनेरा के युवक के साथ रह रही है।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया और पूछताछ की। महिला ने स्पष्ट रूप से अपनी मर्जी से युवक के साथ रहने की बात कही और अपने बच्चों को पहचानने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते हैं, इसलिए महिला को युवक के साथ उसके घर भेज दिया गया।