फिरोजाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी तैनात किए गए प्रभारी, सहायक प्रभारी व नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने बैठक में सभी को निर्वाचन की संवेदनशीलता व कार्यों में तत्परता का महत्व को बताते हुए कहा कि चुनाव का कार्य विशेष प्रमुखता का कार्य होता है, जो समयबद्धता के अंतर्गत करना होता है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रभारी अधिकारी व नोडल अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने आपको चुनाव के लिए तैयार कर लें।
अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अंतिम दिनांक व समय 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की संमीक्षा की जाएगी और 20 अप्रैल पूर्वाह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक अभ्यर्थन की नाम वापसी ली जा सकती है।
21 अप्रैल को 11 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किए जाएंगे। चार मई गुरुवार को प्रातः 7 बजे से अपराहन 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। और 13 मई पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर के अलावा समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व प्रभारी अधिकारी, नोडल व सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।