Monday, November 11, 2024
spot_img
HomeUncategorizedफ़िरोज़ाबाद : जमीन के चक्कर में एस.डी.एम को कहीं जाना ना...

फ़िरोज़ाबाद : जमीन के चक्कर में एस.डी.एम को कहीं जाना ना पड़े जेल ?

जमीन के चक्कर में एस.डी.एम को कहीं जाना ना पड़े जेल एसडीएम के खिलाफ है fir दर्ज ?

कुछ लोग लालच में इतने आ जाते हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी होने के बाद भी संतुष्टि नहीं मिलती यही हाल हुआ है सिरसागंज तहसील के एस.डी.एम विवेक कुमार राजपूत के साथ जिन्होंने एक जमीन के चक्कर में अपनी नौकरी दांव पर लगा दी लेकिन न जमीन मिली और नौकरी पर निलंबन की कार्रवाई हो गई। सिरसागंज तहसील के गांव रूधेनी का मामला अब किसी से छुपा नहीं है 75 बीघा जमीन को हड़पने के लिए एस.डी.एम सहित पांच लोगों ने अपने नौकरी खतरे में डाल ली करोड़ों रुपए कमाने की जुगाड़ बनाई थी लेकिन पीड़ित की शिकायत पर जुगाड़ धरी की धरी रह गई।

एस.डी.एम विवेक कुमार राजपूत के खिलाफ इन धारायों में हुआ मुकदमा दर्ज।

एसडीएम विवेक कुमार राजपूत को लगता था कि वह इस जमीन के घोटाले से साफ-साफ बच जाएंगे लेकिन अब बचने की बात तो खत्म हो गई अब तो fir में भी एस.डी.एम विवेक राजपूत का नाम है थाना सिरसागंज में एस.डी.एम विवेक राजपूत और 19 लोगों के खिलाफ इन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है धारा 420,120 बी और 427 इन सभी आरोपियों पर थाना सिरसागंज पुलिस ने यह लगाई है अब देखना यह है कि इन धाराओं में लगाने के बाद कब तक 19 लोगों में से किस-किस की गिरफ्तारी होती है और कौन-कौन लोग बिना जेल जाए जमानत पर छूट जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments