बारात लौटने के बाद देर रात दूल्हे की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम।
मामला मैनपुरी जिले का हे जहां थाना क्षेत्र हवीलियां निवासी 20 वर्षीय सोनू यादव की बारात मंगलवार को सुल्तानपुर उमरी जिला औरैया गई थी जहां दुल्हन अलका यादव के साथ उसकी शादी हुई और बुधवार को सुबह विदाई हुई। विदाई के बाद दूल्हा अपने घर पर आ गया और सोफे पर जाकर सो गया।
रात 2:30 बजे मां ने जगाया तब नहीं जागा उनका बेटा।
बारात लौटने के बाद सोनू यादव थक गया था और घर पर ही सोफे पर आकर लेट गया और सो गया देर रात 2:30 बजे के करीब उसकी मां जब पहुंची कि वह सोफे पर सो रहा है तो उन्होंने उसे जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा तो सोनू की मां घबराने लगे और परिवार वालों को बुला लिया सभी लोग दूल्हा सोनू यादव को प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो हॉस्पिटल वाले ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी।
आखिर कैसे हुई है सोनू यादव की मौत कराया जा रहा है पोस्टमार्टम।
जिंदा रहने की आस में परिवार वाले सोनू यादव को सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन सोनू यादव की पहले ही मौत हो चुकी थी सोनू की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया उसकी पत्नी अलका का रो-रो कर बुरा हाल है लेकिन मौत का क्या कारण रहा है इसको लेकर सोनू के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसके बाद ही सारी हकीकत सामने आएगी।