Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedFIROZABAD : गौसेवा आयोग के निरीक्षण से पहले नगर निगम की लापरवाही...

FIROZABAD : गौसेवा आयोग के निरीक्षण से पहले नगर निगम की लापरवाही उजागर

फिरोजाबाद: गौसेवा आयोग के निरीक्षण से पहले नगर निगम की लापरवाही उजागर

फिरोजाबाद नगर निगम में गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय के निरीक्षण से पहले खामियों को छुपाने की कोशिश सामने आई। निरीक्षण से पहले नगर निगम का एक वाहन बीमार और दयनीय हालत में पड़े गौवंश को गाड़ी में भरकर इधर-उधर ले जाता दिखा।

निरीक्षण समाप्त होते ही उक्त वाहन डीजल लेने के बहाने निगम के जलकल विभाग पहुंचा। लेकिन मीडिया को इसकी भनक लगते ही गाड़ी का ड्राइवर गौवंश से भरी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी मेयर विजय शर्मा मौके पर पहुंचे और गाड़ी में पड़े बीमार गौवंश की दुर्दशा देखी। इस दृश्य ने नगर निगम की लापरवाही को फिर से उजागर कर दिया।

डिप्टी मेयर विजय शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा, “यह लापरवाही बेहद शर्मनाक है। ऐसे हालात किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

अब देखना यह है कि गौसेवा आयोग के आदेशों के बावजूद नगर निगम की इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उन पर क्या कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments