Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeUncategorizedFIROZABAD : कुर्की की बड़ी कार्रवाई, गैंगलीडर अरविन्द यादव की 50 लाख...

FIROZABAD : कुर्की की बड़ी कार्रवाई, गैंगलीडर अरविन्द यादव की 50 लाख 85 हजार रुपये की संपत्ति जब्त !

कुर्की की बड़ी कार्रवाई, गैंगलीडर अरविन्द यादव की 50 लाख 85 हजार रुपये की संपत्ति जब्त

फिरोजाबाद में बीते बुधबार को
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए है थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगलीडर अरविन्द यादव की 50 लाख 85 हजार 117 रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की है।
आपको बता दे
गैंगलीडर अरविन्द यादव और उसके गैंग पर हत्या के प्रयास, मारपीट, चौथ वसूली, नकबजनी, और अवैध हथियारों की बरामदगी जैसे गंभीर अपराधों के आरोप हैं। उसके खिलाफ अलग अलग थानों में 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
ओर इसी के तहत
थाना खैरगढ़ पर दर्ज मुकदमा संख्या 25/2024, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत यह कार्रवाई की। जिसमें गैंगस्टर की 50लाख से अधिक को संपति को कुर्क किया गया जिसमें

एक प्लॉट जिसका क्षेत्रफल 147.14 वर्गमीटर और उसकी कीमत 13,76,000 रुपये।

एक मकान (प्लॉट पर निर्मित भवन):

भूतल और बेसमेंट।

मूल्य: 36,36,117 रुपये।

 

3. वाहन (वैग्नार कार):

मूल्य: 45,000 रुपये।

 

4. मोटरसाइकिल:

मूल्य: 28,000 रुपये।

 

कुल कुर्क संपत्ति: 50,85,117 रुपये।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अरविन्द यादव के खिलाफ फिरोजाबाद के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है जिनमें
हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम, चोरी, नकबजनी। आदि है

इस पूरी कार्रवाई के चलते एसडीएम पुष्पेंद्र कुमार, सिरसागंज क्षेत्र अधिकारी और सिरसागंज थाना अध्यक्ष मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments