फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा शनिवार को 12 लोगों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन स्वशासी मेडिकल कॉलेज में कराया गया।महिला शक्ति की अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया आज स्वशासी मेडिकल कॉलेज में 12 लोगों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन कराया गया है। मेडीकल काॅलेज के नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश यादुवेन्दु तथा डॉ जुनेद आलम के द्वारा मरीजों को सफल आपरेशन किया गया। साथ ही कहा कि हमने अब तक 27 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा चुके हैं। हमारा लक्ष्य 70 का है, जो जल्दी ही पूरा होगा। इस अवसर पर मधु गर्ग, शीनू अग्रवाल, गौरी बंसल, राधिका अग्रवाल, मोनिका, रानी वाला आदि मौजूद रहे।