Saturday, December 21, 2024
spot_img
Homeसमाचारफिरोजाबाद :- श्रीजी की रथयात्रा वापिसी के साथ हुआ जैन मेले का...

फिरोजाबाद :- श्रीजी की रथयात्रा वापिसी के साथ हुआ जैन मेले का समापन

फिरोजाबाद। आचार्य आदित्य सागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में चल रहे तीन दिवसीय भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव का समापन गुरुवार को श्रीजी की रथयात्रा की वापिसी के साथ हो गया। मेला प्रांगण में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही। जिसमे तमाम श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गुरुवार को बाहुबली संघ द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। वहीं शाम को श्रीजी की संगीतमय आरती तथा भजन के उपरांत रथयात्रा की वापिसी हुई। समिति द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। रात्रि में प्रमोद कुमार जैन की अध्यक्षता में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राजकुमार जैन, अरविंद जैन ने किया।

वही चित्र का अनावरण सुभाष जैन, देशबंधु जैन एवं दीप प्रज्जवलन स्नेह कुमार जैन ने किया। कवि सम्मेलन में बाहर से आए कवियों की कविताओं को सुन श्रोतागण गद गद हो उठे। कार्यक्रम में समिति के सुनील कुमार जैन, तरुण जैन, अंकित जैन, अभिनव जैन, अजय जैन बजाज एवं राज जैन आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments