फिरोजाबाद। शनिवार को जैन आचार्य पुष्पदत सागर महाराज का सुहागनगरी में धूमधाम से मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य श्री का जिनभक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शनिवार को गणाचार्य पुष्पदत सागर महाराज प्रातः काल मक्खनपुर से बिहार कर दबरई, मोड़ा, कनेटा होते हुए नगर में प्रवेश हुआ। जहाॅ से आसफाबाद, रसूलपुर, अटावाला जैन मंदिर, चंद्रप्रभु जैन मंदिर, सदर बाजार होते हुए सेठ छदामीलाल जिनालय पहुंचे। जहाॅ पर जिन भक्तों द्वारा श्रद्वा भाव से जैन आचार्य की आगवानी की गई।
आचार्य पुष्पदत सागरा महाराज का 108 जोड़ो द्वारा 108 कलशों से चारणाभिषेक किया गया। छदामीलाल जैन मंदिर पर आचार्य आदित्य सागर महाराज व गणाचार्य पुष्पदत सागर महाराज का मंगल मिलन हुआ। आचार्य श्री के महामिलन को देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में जिन भक्त मौजूद रहे। गणाचार्य ने सभी भक्तजनों को प्रवचन द्वारा मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान अरुण जैन (पीली कोठी), विनोद जैन (मिलेनियम), मीडिया प्रभारी अजय जैन (बजाज), राजेन्द्र जैन, जितेंद्र जैन, प्रदीप जैन, राजू, अजय जैन एड., प्रवीण जैन, मयंक जैन माइक्रोटेक, प्रवीण जैन, संजय जैन बल्ले, मनोज जैन, पप्पी जैन, राहुल जैन आदि मौजूद रहे।