फिरोजाबाद। डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में समिति अध्यक्ष देवानंद गौतम के नेतृत्व में प्रभात फेरी व बाइक रैली निकाली गई। जो कि विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर बाबा साहब की जयंती में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया।
प्रभात फेरी रसना गार्डन से शुरू होकर कोटला चुंगी, मोहल्ला दुली, गंज मोहल्ला, मोहम्मदपुर होली वाली भट्टी, रसूलपुर, आसफाबाद, फुलवाड़ी, गांव बासठ, संत नगर, भोजपुरा, नईबस्ती, करबला, देवनगर, भीमनगर, हिमांयूपुर, नगला पचिया, रैना, टापाकला, नगला करन सिंह, सैलई होते हुए देवानंद गौतम के निवास पर आकर सम्पन्न हुईं।
प्रभात फेरी में लोकेश कुमार उपाध्यक्ष महासचिव, रामवीर सिंह तार बाबू, सुशील कुमार जाटव, बीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार राणा, सूरजकिरण सच्चिदानंद, सोबरन सिंह जाटव, रवि आनंद, मनीष राही, वेदप्रकाश गौतम, धर्मेंद्र कुमार बौद्ध, कौशलेंद्र, अतेंद्र बौद्ध, भूप सिंह निगम, बॉबी लाला, नरेश कुमार, पिंकी गौतम, किताब सिंह बौद्ध, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सुमन आदि मौजूद रहे।