Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedभारत की जीत पर तिरंगा लहराकर मना जश्न, गूंजा 'भारत माता की...

भारत की जीत पर तिरंगा लहराकर मना जश्न, गूंजा ‘भारत माता की जय’

फिरोजाबाद में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। हाथों में तिरंगा थामे और दिल में जोश भरकर क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर उतरे। ‘भारत माता की जय’ और ‘इंडिया-इंडिया’ के नारों से रात भर शहर गूंजता रहा। जीत के लिए पांच रन शेष रहते ही आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया था, और जैसे ही रविंद्र जडेजा ने चौका मारकर मैच खत्म किया, पूरे शहर में जश्न का माहौल छा गया।

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास

दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही शहरवासियों ने इसे दिवाली की तरह मनाया। पटाखों की गूंज और आसमान में आतिशबाजी की रोशनी ने पूरे शहर को जश्न के रंग में रंग दिया।

हर गली में खुशी का माहौल

शहर के आर्य नगर, विभव नगर, कोटला रोड और आर्किड ग्रीन में युवाओं की टोलियां भारत माता की जयकारे लगाते दिखीं। हर जगह पटाखों की गूंज और तिरंगे के साथ झूमते-गाते लोगों का उत्साह देखने लायक था। रात 10 बजे शुरू हुआ यह जश्न देर रात तक जारी रहा।

देशभक्ति गीतों पर डांस और नारे

देशभक्ति गीतों की धुन पर युवाओं ने जमकर डांस किया। ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल और भी खास हो गया।

खुशी से झूमे क्रिकेट प्रेमी

क्रिकेट प्रेमी किशोर अग्रवाल बंटी ने कहा, “भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर हमें होली के साथ दिवाली मनाने का भी मौका दिया है।” उन्होंने रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के खेल की जमकर तारीफ की।

भारत की इस शानदार जीत ने हर किसी को गर्व से भर दिया और फिरोजाबाद का हर कोना उत्सव के रंग में डूब गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments