सिरसागंज पुलिस की बड़ी सफलता: लूट के 04 शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
सिरसागंज पुलिस ने 6 घंटे के भीतर लूट के मामले का सफल खुलासा करते हुए 04 शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में 02 अभियुक्तों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए, जिन्हें पुलिस कस्टडी में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दरअसल दिनांक 08 जनवरी 2025 को दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी नरेन्द्र शर्मा ने थाना सिरसागंज में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी वैगनआर कार, जरूरी दस्तावेज और मोबाइल लूट लिए गए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में 03 टीमें गठित कीं।
मुखबिर की सूचना पर सिरसागंज पुलिस ने भदान रेलवे ओवरब्रिज के पास संदिग्ध वाहन की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक सफेद रंग की वैगनआर कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार सवार ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार चारों अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं जिसमें
1. सुमन यादव पुत्र संजय यादव, निवासी ग्राम टेढ़ा, थाना जयनगर, जिला मधुबनी, बिहार।
2. अखिलेश साहनी पुत्र जवाहर साहनी, निवासी खेरा टोल मडिया, थाना वासुपट्टी, जिला मधुबनी, बिहार।
3. गोपाल यादव पुत्र प्रदीप यादव, निवासी ग्राम टेढ़ा, थाना जयनगर, जिला मधुबनी, बिहार।
4. प्रवीन यादव पुत्र देवेन्द्र यादव, निवासी ग्राम मडिया, थाना वासुपट्टी, जिला मधुबनी, बिहार।
के निवासी है
पुलिस को इन बदमाशों के पास से
1. एक सफेद रंग की लूटी गई वैगनआर कार।
2. एक लूटा गया मोबाइल।
3. 03 तमंचे (315 बोर) और 01 तमंचा (12 बोर) मय कारतूस।
4. 01 एटीएम कार्ड, 01 पेन कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 डीएल।
5. 2350 रुपये नकद।
बरामद हुए है