Wednesday, March 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअतिरिक्त दहेज की मांग पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

अतिरिक्त दहेज की मांग पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

टूंडला। गांव हिमायूंपुर निवासी आयुषी उर्फ प्रांजलि की शादी 14 मार्च 2024 को राहुल, निवासी नगला बीच गढ़ शेखपुर, थाना रजावली, फिरोजाबाद, के साथ हुई थी। विवाहिता की मां चंद्रकांता ने शादी में तीन लाख रुपये का सामान, एक लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण दिए थे।

अतिरिक्त दहेज की मांग

आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी। इस बीच आयुषी गर्भवती हो गई। 16 फरवरी को ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके पेट में चोट आई। इसके बाद परिजनों ने उसे मायके लाया और गंभीर हालत में उसका गर्भपात कराना पड़ा।

दहेज को लेकर फिर मारपीट

सात मार्च को ससुराल पक्ष के लोग आयुषी के मायके पहुंचे और दहेज की मांग करते हुए उससे फिर मारपीट की। जब पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे, तो ससुराल वाले जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

शिकायत दर्ज

इस मामले में पीड़िता ने महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग और एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना ने पीड़िता और उसके परिवार को गहरे आघात में डाल दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments