शिकोहाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव खौंड़ई में सोमवार को एक विवाहिता ने पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजन उसे तुरंत संयुक्त जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में गहरा शोक छाया हुआ है।
घटना का विवरण
रीना देवी, जो गांव खौंड़ई की रहने वाली थी, का विवाह सात साल पहले थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के आरौंज गांव में हुआ था। उसके पति सनिल गुजरात की एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करते हैं। रविवार को वह अपने घर लौटे थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद रीना ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली।
परिजनों की कोशिश बेकार
घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य मकान की ऊपरी मंजिल पर थे। जब उन्होंने कमरे में रीना को फंदे से लटका देखा, तो तुरंत उसे उतारकर जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटी के सिर से उठा मां का साया
रीना देवी की एक वर्षीय बेटी किट्टू है, जो अब मां के स्नेह से वंचित हो गई। पति सनिल ने बताया कि इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। परिजन शव को लेकर अपने गांव वापस लौट गए हैं।
घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है, और परिजन इस दर्दनाक हादसे से गहरे सदमे में हैं।