Wednesday, March 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकार और ईको की भीषण भिड़ंत: 2 की मौत, 14 घायल; बरसाना...

कार और ईको की भीषण भिड़ंत: 2 की मौत, 14 घायल; बरसाना से होली खेलकर लौट रहे थे

टूंडला के फिरोजाबाद हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरसाना (मथुरा) से होली खेलकर कानपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रही ईको गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार महिला और चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों में सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा
हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसायनी स्थित माता वैष्णोधाम मंदिर के पास हुआ। कानपुर के किदवई नगर निवासी कार चालक देवेंद्र मिश्रा, राजेंद्र अग्रवाल के परिवार को लेकर शनिवार को बरसाना होली खेलने गए थे। रविवार सुबह सभी श्रद्धालु वापस कानपुर लौट रहे थे।

कार चालक देवेंद्र मिश्रा अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में चली गई और फिरोजाबाद की ओर से आ रही सवारियों से भरी ईको गाड़ी से जोरदार टकरा गई।

हादसे का प्रभाव
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और ईको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक देवेंद्र मिश्रा और कार सवार बीना अग्रवाल (किदवई नगर, कानपुर) की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल लोग
घायलों में कार सवार राजेंद्र अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, ध्रुव अग्रवाल, और ईको गाड़ी सवार लक्ष्मी, प्रतिभा, पंकिल अग्रवाल, अमरपित, रामवीर, सिराजुद्दीन, आशीष, अवनीश, गुडविल, और शिवराम शामिल हैं। सभी को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा संभवतः चालक को झपकी आने के कारण हुआ। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और घायलों का इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments