दिनांक 1 मार्च 2025 को प्रजापति उत्थान समिति द्वारा 20वां सामूहिक विवाह समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर 3 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे, जिनके सुखद भविष्य की कामना की गई।
समारोह के मुख्य अतिथि मा. गौरी शंकर प्रजापति (जिलाधिकारी कार्यालय, आगरा में कार्यरत) थे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह की अध्यक्षता श्री बेनी राम प्रजापति ने की, जबकि जिलाध्यक्ष हरिपाल प्रजापति एवं कानून सलाहकार योगेश कुमार एडवोकेट विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार प्रजापति ने कुशलतापूर्वक किया।
समिति के अन्य प्रमुख सदस्यों में विश्राम सिंह प्रजापति, देवेंद्र कुमार प्रजापति, हरिविलास प्रजापति, रामौतार प्रजापति, गुलाब सिंह प्रजापति शामिल थे, जिन्होंने समारोह की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया। समारोह में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रजापति उत्थान समिति द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह ने समाज में एकता और सहयोग की भावना को प्रबल किया है, जिससे सामाजिक उत्थान के प्रयासों को नई दिशा मिली है।