Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeसमाचार 10 करोड़ की लोन के चक्कर में फंसा डायरेक्टर, 65 लाख रुपए...

 10 करोड़ की लोन के चक्कर में फंसा डायरेक्टर, 65 लाख रुपए की ठगी का हुआ शिकार

ग्रेटर नोएडा: 10 करोड रुपए का लोन दिलाने का झांसा देकर दंपति ने इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली कंपनी के डायरेक्टर से 65 लाख रुपए हड़प लिए. इतना ही नहीं पैसे मांगने पर आरोपियों ने डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी दे दी. अब कोर्ट के आदेश पर एक्सप्रेस वे थाना में दंपति के खिलाफ अनेकों धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

एक्सप्रेसवे थाना का मामला

एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 125 में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी के डायरेक्टर संदीप कुमार ने कोर्ट में दी याचिका में बताया कि कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए 10 करोड़ रुपए की आवश्यकता थी. वह लोन लेने का प्रयास कर रहे थे. इसके लिए संदीप ने कई जगह प्रयास किया.

इसी दौरान 2023 में संदीप कुमार की मुलाकात गाजियाबाद के संजय नगर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के सुजीत कुमार सिसोदिया और उनकी पत्नी नेहा सिसोदिया से हुई. दोनों ने खुद को एग्रो कैपिटल लिक होम फाइनेंस से जुड़ा हुआ बताया और बैंक लोन कराने वाला बताया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments