Tuesday, February 4, 2025
spot_img
Homeसमाचारआम्रपाली एक्सप्रेस मे TTE और वेल्डर ने मिलकर यात्री को बेल्टों से...

आम्रपाली एक्सप्रेस मे TTE और वेल्डर ने मिलकर यात्री को बेल्टों से मारा

आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटी यात्री ने टीटी को नशे में मेरा थप्पड़,टीटी ने अपने साथ के लोगों को बुलाकर यात्री के साथ की जमकर मारपीट।वीडियो वायरल।

आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटी राजेश कुमार और यात्री ताजुद्दीन शेख के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात टूंडला और फिरोजाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी यात्री नशे में धुत था और बिना रिजर्वेशन के जनरल टिकट पर यात्रा कर रहा था

ताजुद्दीन शेख,जो सऊदी अरब से दिल्ली आया था और बिहार के शिवांग जा रहा था, आम्रपाली एक्सप्रेस में सवार हुआ। यात्रा के दौरान उसने शराब का सेवन किया। टिकट चेकिंग के दौरान टीटी राजेश कुमार ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ताजुद्दीन ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

इसके बाद, टीटी ने अपने सहयोगियों को बुलाया और यात्री की जमकर पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें टीटी और उनके सहयोगि यात्री की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही फिरोजाबाद जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताजुद्दीन शेख को हिरासत में ले लिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है।

विजुअल है।
वीडियो में टीटी और उनके सहयोगि द्वारा यात्री की पिटाई का वीडियो,आरोपी यात्री की बाइट,और फिरोजाबाद जीआरपी पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत मे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments