टैक्सेशन बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम।
आज,3 जनवरी 2024 को शिवम रेस्टोरेंट, फिरोजाबाद में टैक्सेशन बार एसोसिएशन फिरोजाबाद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर द यूपी टैक्स बार के प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह गहलोत और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित कार्यकारणी में अध्यक्ष के रूप में अंशुल अग्रवाल, महासचिव संदीप बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल,उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता और पराग बंसल, संयुक्त सचिव विशाल जैन और आशीष अग्रवाल , कार्यक्रम संयोजक अंकुर पाठक और कुलदीप गोयल, तथा मीडिया प्रभारी अमराज जिंदल और मुजफ्फर अली को शपथ ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल जैन एडवोकेट ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी एडवोकेट संदीप बंसल ने निभाई। मुख्य चुनाव अधिकारी श्री निर्भय कुमार चतुर्वेदी रहे, जिनका सभी ने आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री राजीव अग्रवाल एडवोकेट, श्री दिनेश चंद जैन एडवोकेट, श्री किशन मित्तल एडवोकेट, श्री सुभाष पाठक एडवोकेट, विनोद बंसल, डीडी अग्रवाल,मनमोहन कोली(मेरठ) विपुल अग्रवाल(मेरठ) पराग सिघल (आगरा), विनोद जैन, राहुल शर्मा, अभिषेक शर्मा, अभिषेक गोयल, कुलदीप त्रिवेदी, राजेश राठौर, गिरीश जैन, आशुतोष अग्रवाल सहित कई अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।