Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeसमाचारपुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी,उम्र कम...

पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी,उम्र कम करने को लेकर दो बार की हाई स्कूल।

पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी,उम्र कम करने को लेकर दो बार की हाई स्कूल।

पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान आज srk डिग्री कॉलेज में एक युवक राघवेंद्र को जांच के दौरान फर्जी दस्तावेजों के साथ पुलिस ने पकड़ा उसने अपनी उम्र को कम करने के लिए दो बार हाईस्कूल की परीक्षा दी थी।आरोपी कानपुर का रहने वाला है पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है

अलग-अलग नाम से दो बार दी थी हाई स्कूल की परीक्षा।

कानपुर के रहने वाले युवक ने वर्ष 2012 में हाईस्कूल की परीक्षा को राघवेंद्र पुत्र रामपाल निवासी कानपुर के नाम से दी थी उस समय उसकी जन्मतिथि 20-07-1997 थी और वर्ष 2018 की बात करें तो इस परीक्षा को सौरभ सिंह पुत्र रामपाल सिंह के नाम से दिया। इस समय उसने अपनी जन्मतिथि को 10-07 2004 कर लिया था वही उसके आधार की जांच में मूल आधार में उसका नाम राघवेंद्र और प्रवेश पत्र में सौरभ सिंह नाम आ रहा था।

एसपी सौरभ दीक्षित के आदेश पर छात्र के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज।

एसआरके डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने आए राघवेंद्र नाम के छात्र को जब जांच के दौरान पकड़ा गया तो उसके दस्तावेज फर्जी निकले उसको लेकर पुलिस ने उसको हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वही इस बारे में एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि छात्र ने दो बार हाई स्कूल की परीक्षा देने और उम्र कम करने के लिए और नाम बदलने को लेकर वह संदेह में आया था और उसका अंक पत्र और आधार में भी अंतर था उसके पास जो हाई स्कूल की ओर इंटर की मार्कशीट मिली है वह भी अलग-अलग नाम से थी इसलिए उसको गिरफ्तार करके उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments