-एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ और टूंडला पुलिस ने 767 किलो. गांजा किया बरामद
फिरोजाबाद। निकाय चुनाव के बीच फिरोजाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ और टूंडला पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में 767 किलो गांजा समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से गांजे से भरा ट्रक, दो कार, 7 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ और थाना टूंडला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सात आरोपियों को न्यू अमन ढाबा के पास उसायनी थाना टूंडला से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 767 किलो अवैध गांजा, 2 कार, डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड समेत 7200 की नगदी समेत 7 मोबाइल बरामद किए हैं।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सतीश कुमार निवासी गुड़गांव, प्रदीप कुमार निवासी गांव रुदायन थाना अकराबाद अलीगढ़, भूपेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला गांधी नगर भरतपुर, देवेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर फरीदाबाद, कृष्ण पाल सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान, पीतम सिंह निवासी धनौली थाना मलपुरा आगरा, योगेंद्र सिंह निवासी लड्डूपुरा थाना फतेहपुर सीकरी आगरा बताया है। टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एएनटीएफ उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।