-सुहागनगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार
-डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में पुलिस प्रशासन की चाॅक चैंबद व्यवस्था के बीच ईद उल फितर की नमाज सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। नमाजियों ने अल्लाह की इबादत में सिर झुकाकर देश में अमन चैन के साथ मुल्क की तरक्की दुआ मांगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात रहा।
शनिवार को ईदगाह में सुबह सात बजे से ही नमाजियों को ईदगाह में आना शुरू हो गया। ईदगाह में सुबह आठ बजे मुफ्ती तनवीर कासमी ने नमाज अदा कराई। नमाजियों ने अल्लाह की इबादत में सिर झुकाकर देश में अमन चैन के साथ मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी।
मौलाना मुफ्ती तनवीर कासमी ने कहा कि ईद का त्यौहार मोहब्बत व इंसानियत का पैगाम देता है। यह त्यौहार सभी प्यार, मौहब्बत और भाईचारे के साथ मनाए। मुस्लिम भाईयों एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाऐं दी। वहीं एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र, सीओ कमलेश कुमार, सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह, एसडीएम सदर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
वहीं करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान अपनी पूरी टीम के साथ ईदगाह पर व्यवस्थाओं को संभालते रहे। उन्होंने डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा का ईद पर अच्छे इंतजाम के लिए शुक्रिया अदा किया।
राजनीतिक पार्टियों ने दी मुबारकबाद
फिरोजाबाद। राजनीतिक पार्टियों द्वारा ईदगाह से कुछ दूरी पर अपने-अपने कैंप लगाकर लोगों को गले मिलकर ईद की शुभकामनाऐं दी।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह के साथ मेयर प्रत्याशी पति नौशाद सिद्दीकी ने लोगों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाऐं दी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जर्रार अहमद राजू, मीना राजपूत, रमेश चंद्र चंचल, कमलेश यादव, राजकुमार राठौर, मोहित राठौर, जगमोहन यादव आदि मौजूद रहे।
वहीं बसपा कैंप में पूर्व विधायक अजीम भाई के साथ मेयर प्रत्याशी पति महबूब अजीज, मंडल कोर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह, डा. ज्ञान सिंह, मुकेश कुमार टीटू, लोकेश पिप्पल आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस के कैंप में महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग के साथ मेयर प्रत्याशी पति वकार खालिद, शफात खान राजू, चाॅद कुरैशी, लाला राइन गांधी आदि मौजूद रहे।
आप के कैम्प में जिलाध्यक्ष नूर मुहम्मद सिद्दकी, मेयर प्रत्याशी राजकुमारी वर्मा, अमित गर्ग आदि मौजूद रहे।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी उज्जवला गुप्ता ने नमाजियों से हाथ जोड़कर ईद की शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों का मुझे आर्शीवाद चाहिए।