-पार्षद पद के 40 एवं सभासद पद के 48 नामांकन दाखिल किए गए
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महापौर पद के लिए सपा प्रत्याशी मशरूर फातिमा ने सादगी से नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा पार्षद पद के 40 नामांकन दाखिल हुए है। टूंडला नगर पालिका में चेयरमैन पद के तीन नामांकन दाखिल किए गए। जबकि सभासद पद के 48 नामांकन दाखिल किए गए। सुरक्षा के लिहाज से सीओ सदर हीरालाल कनौजिया सहित पुलिस फोर्स तैनात रहा।
शनिवार को फिरोजाबाद नगर निगम से सपा की महापौर पद की प्रत्याशी मशरूर फातिमा अपनी पति नौशाद अली सिद्दीकी, सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव एडवोकेट, महासचिव एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख मीना राजपूत, महानगर अध्यक्ष जर्रार अहमद राजू, महानगर महासचिव कमलेश यादव एवं जगमोहन यादव सहित अन्य नेताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंची। उनकी गाड़ी को पहले बाहर वाले गेट पर रोककर जांच की। इसके बाद एक गाड़ी को अंदर जाने दिया। दूसरे बैरियर पर प्रत्याशी सहित पांच को अंदर जाने की अनुमति दी गई। यहां पर उन्होंने अपना नामांकन आरओ के समक्ष दो सैटों में दाखिल किया।
इसके साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर पार्षद पद के नामांकन दाखिल करने का क्रम चलता रहा। इस दौरान यहां 14 काउंटरों पर कुल 40 नामांकन दाखिल किए गए। शिकोहाबाद नगर पालिका में सभासद पद के सात नामांकन दाखिल करने तहसील में पहुंचे। वहीं सिरसागंज नगर पालिका में सभासद पद के 17, टूंडला नगर पालिका में चेयरमैन पद के तीन एवं सभासद पद के तीन नामांकन दाखिल किए गए। चार नगर पंचायतों में मक्खनपुर में चेयरमैन का एक नामांकन दाखिल हुआ। जबकि जसराना, फरिहा एका में चेयरमैन पद का कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ। सभासद के मक्खनपुर में पांच, एका में 13 व जसराना में तीन नामांकन दाखिल किए गए।