Friday, February 14, 2025
spot_img
Homeशिक्षाफिरोजाबाद :- किड्स कॉर्नर स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी व पुरस्कार वितरण समारोह...

फिरोजाबाद :- किड्स कॉर्नर स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी व पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

यूकेजी एवं पांचवी के बच्चे डिग्री पाकर हुए प्रफुल्लित

फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। वहीं प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्याी रूपाली भटनागर ने माँ सरस्वती एवं संस्थापिका सुखरानी भटनागर के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि कमलेश कुमार, सीओ सिटी, आनंद कुमार, जेलर, जिला कारागार, को सलामी देकर सम्मान किया।

 

समारोह में यूकेजी एवं पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को पुरानी कक्षा से नई कक्षा में आने पर डिग्री देकर सम्मानित किया गया। पूरे वर्ष जिन बच्चों ने मेहनत करके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त की। उन सभी बच्चों को मंच पर बुलाकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

डॉक्टर मयंक भटनागर ने किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की उपलब्धियां बताकर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। सीओ विख्यात भटनागर एवं दीपाली भटनागर ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments