फिरोजाबाद। सामाजिक समरसता चंद्रनगर महानगर द्वारा बाबा साहब डाॅ भीमराव आंबेडकर के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन संघ कार्यालय जलेसर रोड पर किया गया।
गुरूवार को सामाजिक समरसता विभाग संयोजक अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। हाकिम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डाॅ भीमराव आंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के महू जिले में 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। ब्रिटिश शासन में सूबेदार पद पर तैनात थे। उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने तीन शब्दों में कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करें। स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रारूप समिति गठित की गई। जिसमें बाबा साहब को प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया। बाबा साहब ने संविधान की स्थापना की।
कार्यक्रम का संचालन अतुल जी महानगर सह संयोजक सामाजिक समरसता ने किया। कार्यक्रम में अनंत प्रताप, अमित राठौर, अवधेश, शिवदयाल सिंह एडवोकेट, वेद प्रकाश, रवि, विनोद कुमार टिल्लू, सुमित कुमार, मेघ सिंह, अमित कुमार बाल्मीकि, सनी कुमार बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।