Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeसमाचारफिरोजाबाद :- ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर समाजसेवियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद :- ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर समाजसेवियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। महिला सशक्तिकरण समिति के तत्वावधान में कृषि विभाग के सभागार में ज्योतिबा राव फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज सेवा शिक्षा, चिकित्सा, कला, साहित्य आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवाओं, महिलाओं और बेटियों को सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ एच.एन सिंह उप कृषि निदेशक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में भूमि संख्या अधिकारी एमपी सिंह ने कहा ज्योतिबा राव फुले का मानना था, विचार तो मन में हर रोज नए-नए आते है। किंतु उन विचारों पर अमल करना ही संघर्ष है। प्रांजली कुशवाह ने कहा कि ज्योतिराव फुले कहते थे कि शिक्षा का सही मतलब है। जो सही को सही और गलत को गलत कहने की क्षमता रखता हो।

समिति द्वारा समाज सेवा शिक्षा, चिकित्सा, कला, साहित्य आदि क्षेत्रों में योगदान देने वाले देवेन्द्र कुशवाह, दीपक, आकाश, प्रवीण, अंजलि, हरिओम सिंह, प्रवेश, भव्या, अभिषेक, भूमि, नीरज, अनुज वर्मा, गायत्री, स्नेहलता आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष राधेश्याम एवं संचालन राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाह ने किया।

इस दौरान सुरेन्द्र कुशवाह, महेन्द्र सिंह, नरेश बाबू, अहिराम गुर्जर, अनुज वर्मा, योगेश चंद्र, राजकुमार, जयदीप, मुलायम सिंह, रमेश चंद्र, राजू सिंह, रामप्रकाश, हरिराम गुर्जर, संतोष कुमार, तिलक सिंह, रामप्रकाश, वीरेन्द्र सिंह, मधु, रामश्री, राजाबेटी, रेनू, राधेश्याम, देवेश, आचार्य देवी सिंह, अमन, शुभम, सुशांत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments