भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के बड़े संकेत दे दिए हैं. युवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वो जल्द अपने सभी फेंस को एक बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

उन्होंने अपने फेंस से आग्रह किया कि इस सरप्राइज को पाने के लिए फैन्स को उनके टच में बने रहना होगा.

सोशल मीडिया से शेयर किया पोस्ट

पूर्व ऑलराउंडर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘यह साल का वह समय है. क्या आप तैयार हैं? क्या इसके लिए आपमें दम है.? आप सभी लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है! मेरे साथ बने रहें!’

22 सेकंड लंबी इस वीडियो में युवी टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री की आवाजें आ रही है, जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगाए गए छह छक्कों की हैं.

पिछले महीने दिए थे वापसी के संकेत

युवराज ने पिछले महीने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मैदान पर वापसी के संकेत दिए थे. उन्होंने लिखा कि, ‘भगवान आपकी मंजिल तय करते हैं. पब्लिक डिमांड पर मैं पिच पर वापसी करूंगा, उम्मीद करता हूं कि फरवरी में ऐसा होगा. और ऐसा कोई एहसास है ही नहीं. आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मेरे लिए इसके बहुत मायने हैं. भारतीय टीम को सपोर्ट करते रहें. यह हमारी टीम है और सच्चे फैन मुश्किल समय में भी टीम को सपोर्ट करते हैं.’

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें