सिरसागंज: युवक ने प्लॉट पर टीन के कुंदे से फांसी लगाकर जान दी
सिरसागंज थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक ने प्लॉट पर टीन के कुंदे का सहारा लेकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव सुम्मेरपुर के निवासी हिमांशू (18) ने बुधवार दोपहर अपने घरवालों से नाराज होकर यह कदम उठाया। परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार उसे यह देने में असमर्थ था। इस बात से आहत होकर हिमांशू ने आत्महत्या कर ली।
घटना स्थल पर पहुंचने पर परिजनों ने हिमांशू को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और तुरंत सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, परिजन पोस्टमार्टम कराने के इच्छुक नहीं थे, इसलिए शव को घर ले जाया गया। पूछताछ के दौरान परिजन अलग-अलग वजहें बता रहे थे—कभी बाइक की मांग तो कभी परीक्षा संबंधी परेशानियां।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। परिवार के बयान से यह घटना आर्थिक और मानसिक तनाव का परिणाम प्रतीत हो रही है।