यूपी में प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं शपथ ग्रहण को लेकर लखनऊ का इकाना स्टेडियम पूरी तरह सज चुका है अब बस इंतजार है तो योगी आदित्यनाथ का योगी के इस शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गज नेताओं से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही है.
योगी के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी मुख्य अतिथि हैं लखनऊ में शपथ समारोह के लिए हर चौराहे और रूट को भगवा रंग से रंग दिया गया है सीएम योगी के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता और बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे
अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
इस शपथ ग्रहण समारोह में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बोम्मई, असम के सीएम हेमंत विश्वकर्मा शामिल होंगे इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, त्रिपुरा के सीएम विप्लव कुमार देव, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मणिपुर के सीएम एम वीरेंद्र सिंह और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे बता दें कि योगी के दूसरे शपथ ग्रहण में विपक्षी दलों के नेता भी शामिल रहेंगे साथ ही बड़े बिजनेसमैन और फिल्मी सितारे भी शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहेंगे
शपथ ग्रहण में विपक्ष को भी भेजा निमंत्रण
शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव तमाम विपक्ष के नेताओ को भी बीजेपी की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है
उद्योगपति और फ़िल्मी सितारे भी शामिल
इसके अलावा मुकेश अंबानी गौतम अडानी आनंद महिंद्रा समेत दर्जनों उद्योग पतियों को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है इसके साथ ही बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे जैसे अक्षय कुमार कंगना रानाउत अजय देवगन बोनी कपूर अनुपम खेर विवेक अग्निहोत्री समेत कई डायरेक्टर प्रोड्यूसर और कलाकारों को निमंत्रण भेजा गया है
शपथ ग्रहण के साक्षी देश के कोने-कोने से आए बीजेपी के तकरीबन 45,000 कार्यकर्ता भी रहेंगे
शाम 4:00 बजे का वक्त होगा जब योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे