एक 3 घंटे की फ़िल्म को बनाने के लिए बहुत सारे लोगों की मेहनत लगती है. जो कई बार तो सालों तक चलती है. कहानी लिखने से लेकर उस को अंत तक प्रमोट करने तक यह एक बेहद लंबी प्रक्रिया होती है. थिएटर में तो हम सब हज़ारों बार फ़िल्म का आनंद ले लेते हैं मगर उस कैमरे के पीछे क्या चलता है इसका हमें अंदाज़ा नहीं लग पाता है. तो आज हम आपको बॉलीवुड फ़िल्मों के Behind The Scenes यानि कैमरे के पीछे की कुछ झलकियां दिखाएंगे.

1.’बाहुबली’ के सेट से एक सेल्फ़ी

2. क्लासिक फ़िल्म ‘शोले’ के सेट पर धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन

3. ये तस्वीर फ़िल्म ‘कहो न प्यार है’ के सेट से है

4. 1995 में आई फ़िल्म ‘करण अर्जुन’ का एक सीन समझाते राकेश रोशन

5. कुछ- कुछ होता है

6. ‘मंगल पांडेय’ के सेट पर अपने किरदार में एकदम लीन आमिर ख़ान

7. ‘मुगल-ए-आज़म’ के सेट पर दिलीप कुमार और मधुबाला

8. ‘कर्ज़’ के सेट पर शुभाश घई, ऋषि कपूर और सिमी गेरेवाल

9. ‘कुछ कुछ होता है’ के सेट पर चलता रिहर्सल

10. ‘ताल’ के सेट पर सरोज ख़ान के साथ डांस करतीं ऐश्वर्या राय

11. ‘दिल धड़कने दो’ के सेट से आई ये प्यारी तस्वीर में ज़ोया अख़्तर, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा

12. ‘चमेली’ के सेट पर करीना कपूर ख़ान

13. कोरियोग्राफ़र, गणेश आचार्य, रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली ‘राम लीला’ के सेट पर

14. ‘बर्फ़ी’ के सेट से प्रियंका चोपड़ा की एक बहुत प्यारी फ़ोटो

15. शूटिंग के दौरान का नज़ारा

16. ‘देवदास’ के सेट पर SRK. आपको क्या लगता है क्या चल रहा है?

17. ‘कपूर एंड संस’ के सेट पर होती मस्ती

18. जब तक है जान

19. ‘जग्गा जासूस’ के सेट पर रणबीर और कैटरीना

20. ‘दिलवाले’ फ़िल्म का गाना ‘गेरुआ’ की शूटिंग Ireland में हुई थी. इतनी बर्फ़ीली ठंड में काजोल की हालत एकदम ख़राब है.

कैसी लगी तस्वीरें?

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here