इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का मुकाबला हो तो दोनों ही टीमों के फैन्स मे मुकाबला होने से पहले और मुकाबला होने पर मैदान मे एक अलग ही उत्साह रहता है दोनों टीमों के फैन्स का इंडिया पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का बेशबरी से इंतजार रहता है लेकिन जब बात icc world cup t-20 मे इन दोनों टीमों के मुकाबले की होती है तो वह मैच मुकाबला नहीं महामुक़बाले मे तब्दील हो जाता है इस बार क T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा जिसका आगाज कल हुए श्रीलंका और नाबीमियां के मैच में हो गया है लेकिन वर्ल्ड कप का आगाज होने के बाद ही इंडियन क्रिकेट टीम फैन्स और पाकिस्तान क्रिकेट टीम फैंस के लिए के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है
23 october होगा इंडिया का पहला मुकाबला

मैच पर बारिश का संकट

एक लाख से ज्यादा टिकट बिक चुकी है

अब देखने वाली बात यह होंगी की क्या बारिश के संकट के चलते इस मुकाबले मे खलल पड़ेगा या यह मुकाबला अच्छे से मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड में सफल होगा!