आखिर मूवी देखना तो सबको पसंद ही होगा। लेकिन इसमें कुछ ऐसी चीजें होती है जिससे आप अब भी अनजान होंगे। जब भी आप अपने घर या थिएटर में फिल्म देखते हैं, तो फिल्म शुरू होने से पहले सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट दिखाया जाता है। आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर इस सर्टिफिकेट व इस पर लिखे कुछ शब्दों का महत्व क्या है।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

UA क्यों लिखा होता है

# ‘अ/U’ सर्टिफिकेट की फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते है।

# ‘अव/UA’ अगर सर्टिफिकेट पर अव लिखा है तो इसका अर्थ है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चे इस फिल्म को माता-पिता के निर्देशन में देख सकते हैं।

# ‘व/A’ अगर फिल्म को व सर्टिफिकेट मिला है तो मतलब 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए ये फिल्म अनुकूल नहीं है।

# ‘S’ जिन फिल्मों को S सर्टिफिकेट मिलता है, वो स्पेशल ऑडियंस के लिए होती हैं जैसे डॉक्टर या साइंटिस्ट।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें