कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवाल पर संसद भवन की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ये क्या है? इसका क्या मतलब है? इसका कोई मतलब नहीं है, ये तो एक बिल्डिंग है।
म्यूजियम है।’
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
दरअसल राहुल गांधी संसद भवन के बाहर पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था कि क्या लखीमपुर खीरी मामले में संसद में चर्चा होगी।
जिस पर उन्होंने कहा, हम चर्चा चाहते हैं। लेकिन ये लोग चर्चा नहीं करेंगे। लखीमपुर घटना, किसानों और चीन के मुद्दे पर सरकार चर्चा करने से बचना चाहती है।
राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री जानते हैं एक मंत्री के बेटे ने किसानों को मारने का काम किया है। उनके साथ उनकी टीम है, हमने तब भी डिस्कशन के लिए कहा था लेकिन उन्होंने चर्चा नहीं होने दी।
उस वक्त भी हमको चुप करा दिया गया था। हम तब भी चर्चा के लिए आए थे, हमने कहा था कि चर्चा होनी चाहिए। सच्चाई सबको मालूम है। सच ये है कि किसानों के खिलाफ दो-तीन पूंजिपति खड़े हैं।
पत्रकारों ने लखीमपुर का मुद्दा संसद में उठाने के सवाल पर राहुल ने कहा,
“वे मुद्दा उठाने नहीं देंगे. हम दो हमारे दो.चार लोग उठाने नहीं देंगे. लखीमपुर खीरी पर चर्चा नहीं होगी. चीन पर चर्चा नहीं होगी. किसानों पर चर्चा नहीं होगी. नहीं हो सकती.”
इसी जवाब के दौरान उन्होंने पार्लियामेंट की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह तो बिल्डिंग है. म्यूजियम है.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें