उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है और आगाज होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां और अपनी अपनी विधानसभा से दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों में घमासान मचा हुआ है ज्यादातर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी पहली और दूसरी प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की है बात करें कांग्रेस पार्टी की तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी वाड्रा के कंधो पर है कार प्रियंका गांधी ने महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाते हुए अपनी पहली 125 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है और लिस्ट जारी करते ही मेरठ की हस्तिनापुर सीट पर घमासान मच गया
मिस बिकिनी इंडिया अवार्ड से सम्मानित अभिनेत्री अर्चना गौतम को कांग्रेस पार्टी ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है
कौन है अर्चना गौतम? Who is miss bikni india archna gautam?
अर्चना गौतम (Who is miss bikni india archna gautam) सिर्फ 26 वर्ष की है. मॉडलिंग करते करते हैं अभिनेत्री बनी अर्चना गौतम साउथ की कई सारी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुकी है अर्चना का कहना है आने वाली 28 तारीख को उनकी दो और फिल्में रिलीज हो रही हैं अर्चना ने बताया कि वह 2014 में मिस यू पी और 2018 में मिस बिकनी इंडिया भी रह चुकी है. और उन्होंने खुद ही कहा है कि उन्हें अभी राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है लेकिन उन्हें लोगों का भरपूर ज्ञान है कि उन्हें लोगों के लिए क्या करना है।
हिंदू संगठन ने क्यों कहा घंटाघर पर खड़ा होकर अपनी गर्दन कटवा दूंगा
जैसे ही मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बिकिनी इंडिया का नाम जारी किया वैसे ही हिंदू संगठन हिंदू महासभा के कार्यकर्ता भड़क गए। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हस्तिनापुर की पावन नगरी पर ऐसे प्रत्याशी को उतारना हस्तिनापुर और हमारी संस्कृति का अपमान करना है प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अगर ऐसा प्रत्याशी हस्तिनापुर से जीत गया तो मैं घंटाघर पर खड़ा होकर अपनी गर्दन कटवा दूंगा और कहा कि ऐसे प्रत्याशी को कांग्रेस नें टिकट देकर ओछी हरकत की है।
अपने ताबूत में कील ठोक रही है कांग्रेस
ऐसा करके कांग्रेस अपने ताबूत में कील ठोक रही है और कहा कि अर्चना गौतम के सोशल मीडिया पर फोटोस वायरल है वह बहुत आपत्तिजनक है और यह बहुत शर्म की बात है।
हस्तिनापुर की पावन नगरी को द्रोपदी के श्राप से मुक्त करूंगी
अभिनेत्री अर्चना गौतम अभी तक अपने अभिनय से फिल्मों में जलवा बिखेरा करती थी लेकिन अब राजनीति में आते ही अपने हस्तिनापुर को चंडीगढ़ बनाने की बात कह रही हैं अर्चना गौतम चाहती है कि हस्तिनापुर एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में जाना जाये। अर्चना गौतम कहती हैं कि हस्तिनापुर की पावन नगरी को द्रोपदी के श्राप से मुक्त करूंगी।
ऐसी ही और खबरों से update रहने और UP चुनाव की खबर जानने के लिए KIA News एप्प डाउनलोड कीजिये